Bhuvneshwar Kumar and Lizelle Lee voted ICC Players of the Month for March 2021| वनइंडिया हिंदी

2021-04-13 79



Experienced India seamer Bhuvneshwar Kumar on Tuesday won the ICC Player of the Month award for his superlative show in the recent limited over series against England in March. The 31-year-old Indian took six wickets with an economy rate of 4.65 in the three ODIs, while capturing four wickets with a fantastic economy rate of 6.38 in the five T20Is to emerge as the standout bowler on either side in the white ball series.


टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईसीसी की तरफ से बड़ा अवॉर्ड मिला है। मार्च महीने में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। ये लगातार तीसरा मौका है जब किसी भारतीय को ये अवार्ड मिला हो। भुवनेश्वर कुमार को यह अवॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है। आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 4.65 की औसत से छह विकेट, जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज में 6.38 की औसत से चार विकेट चटकाए थे।

#BhuvneshwarKumar #ICCPlayeroftheMonth #LizelleLee